Breaking News

मंत्री प्रद्युमन ने कहा “डोज़ देने आ रहे हैं महाराज”

08 Jan 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री( former Union Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) 7 महीने बाद आ रहे हैं। कांग्रेस और ज्योरादित्य सिंधिया के समर्थकों के दिलों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। लेकिन उनके आने से पहले ही सियासी घमासान शुरू हो गया है। सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर(Pradyuman Singh Tomar) ने मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिंधिया के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि ‘महाराज डोज़ देने के लिए आ रहे हैं’, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह डोज़ किसको देने आ रहे हैं। अब तोमर के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें सिंधिया 18 जनवरी को भोपाल आएंगे, 19 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सिंधिया प्रदेश के सभी विधायकों से मुखातिब होना चाहते हैं। यही कारण है कि मंत्री गोविदं राजपूत के यहां लंच रखा गया है। इससे पहले जब सिंधिया का नाम पीसीसी चीफ को लेकर चल रहा था। तब डिनर के लिए मंत्री तुलसी सिलावट का घर चुना गया था। अब सिंधिया का नाम राज्य सभा सांसद के लिए चल रहा है।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …