Breaking News

सेवा ही सबसे बड़ा धर्म अन्न व वस्त्र दान कर मनाया संक्रांति पर्व आश्रम पहुंचा शिवपुरी डायनामिक ग्रुप

शिवपुरी-जेसीआई शिवपुरी डायनामिक ग्रुप द्वारा मकर संक्रांति का पर्व वृद्ध आश्रम में अन्न व वस्त्र दान कर मनाया गया। इस दौरान ग्रुप द्वारा अन्य गरीब वर्ग में भी जाकर खिचड़ी वितरण व वस्त्र वितरण किया गया एवं साथ ही सेवा करने का संकल्प लिया गया। सभी ग्रुप मेंबरों ने बढे प्यार और आदर के साथ खिचड़ी प्रसाद वितरण किया ।एवं गरीब वृद्ध जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका हाल जाना, पूछा
जब महिलाएं ने वस्त्र दान किया तो कुछ महिलाओं की आंखों से आंसू छलक उठे उन्होंने समाज के उस वर्ग से आग्रह किया जो अपने बुजुर्गों की सेवा ना करके उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं उनसे हमारा कहना है कि हमारे वुजुर्ग हमारी जड़े हैं हमें हमारी जनों को समझना चाहिए उन्हें खुदसे दुर नही करना चाहिए जब हम अपनी जड़ों को समझेंगे वृक्ष वट वनकर तैयार होगा अपनी जड़ों को समझो बुजुर्गों की सेवा करो उनका आशीर्वाद प्राप्त करो आशीर्वाद हम कहीं से खरीद नहीं सकते सिर्फ उनकी सेवा से ही प्राप्त होता है
इस मौके पर सुषमा पांडे, पूजा चानना, दीप्ति त्रिवेदी, किरण उप्पल, सारिका रघुवंशी, वर्षा जैन, ममता शर्मा, शशि शर्मा उपस्थित रही

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …