Breaking News

नागरिकता कानून समर्थक ने शादी के कार्ड पर छपवाया ‘आई सपॉर्ट सीएए’

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सीएए समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड पर ‘आई सपॉर्ट सीएए’ लिखकर अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग ऐक्ट को लेकर जागरूक हों।

मध्य प्रदेश के प्रभात ने सीएए के समर्थन में शादी के कार्ड पर छपवाया ‘आई सपॉर्ट सीएए’
प्रभात ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग सीएए को लेकर जागरूक हों और तथ्यों को समझें
गुजरात में भी पतंग पर सीएए समर्थक नारे लिखकर लोगों ने किया था ऐक्ट का समर्थन
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

नरसिंहपुर
मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। देश के कई हिस्सों में ऐक्ट के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं कई लोगों ने विदेशी शरणार्थियों को नागरिकता की व्यवस्था करने वाले इस कानून को समर्थन भी दिया है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ऐसे ही एक सीएए समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए लिखवाकर अनोखे तरीके से अपना समर्थन जताया है।
खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले प्रभात की 18 जनवरी (शनिवार) को शादी है। प्रभात केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन ऐक्ट के समर्थक हैं। उन्होंने अपना समर्थन जताने के लिए अपनी शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए छपवा दिया। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो प्रभात ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहते हैं।


शादी के कार्ड पर ‘आई सपॉर्ट सीएए’

प्रभात ने कहा, मैं चाहता हूं कि लोग सीएए को लेकर जागरूक हों और लोग इस ऐक्ट के तथ्यों को समझें। गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस ऐक्ट का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे लोग अलग-अलग तरीकों से कानून के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं।

बीते दिनों गुजरात में उत्तरायण पर्व के दौरान पतंगबाजी के जरिए भी बहुत से लोगों ने ऐक्ट को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया। इस दौरान लोगों ने सीएए के समर्थन के छपे संदेश वाली पतंगे उड़ाईं।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …