ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश दौरे पर थे।
इंदौर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सियासी अटकलों का दौर जारी है। कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बीच इंदौर में मुलाकात हुई। इस दौरान कमलनाथ सरकार के दो मंत्री भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से एमपी की सियासी गलियों में अटकलें तेज हो गई हैं। ये मुलाकात उस समय हुई जब गोपाल भार्गव ने दावा किया था कि मध्यप्रदेश में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा।
सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज
एयरपोर्ट में हुई मुलाकात
ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोपाल भार्गव की मुलाकात इंदौर एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश की सियासत के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात को मध्यप्रदेश की सियासी अटकलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी गुटों के नेता से मुलाकात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वो विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं।
सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज
भार्गव ने ट्वीट कर दी जानकारी
गोपाल भार्गव ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट कर दी। हालांकि सिंधिया ने मुलाकात का अपने सोशल मीडिया में कोई जिक्र नहीं किया है। गोपाल भार्गव ने लिखा- इंदौर प्रवास के दौरान देवी अहिल्या विमानतल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। बता दें कि जेपी नड्डा की ताजपोशी में शामिल होने के लिए गोपाल भार्गव दिल्ली जा रहे थे इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।
सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज
गोपाल भार्गव ने किया था दावा?
दोनों नेताओं की मुलाकात के एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दावा किया था कि मध्यप्रदेश में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा था- हमारा केन्द्रीय नेतृत्व अभी राष्ट्रीय मुद्दों पर व्यस्त था। धारा 370, राम मंदिर, नागिरकता संशोधन कानून जैसे मुद्दों पर व्यस्त है। जो हमारा प्रण था। जिस कारण ये सरकार इतनी चल गई। लेकिन अब इस सरकार के पास ज्यादा समय नहीं है। अब इस सरकार को बहुत ज्यादा मोहलत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सारी बातों की संभावनाएं हैं, लेकिन राजनीति में किसी भी चीज की समय सीमा नहीं होती है। अवसर जैसे ही आते हैं फैसले हो जाते हैं। हो सकता है कभी भी आप हम लोगों को सत्ता में देखें।
सिंधिया ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने इंदौर दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सिंधिया ने आचार्य विद्यासागर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने उनसे कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। सिंधिया ने डेली कॉलेज में महाराज माधवराव सिंधिया प्रथम द्वारा निर्मित सिंधिया पवेलियन का उद्घाटन कर क्रिकेट मैच का भी लुत्फ़ उठाया और युवा खिलाड़ियों व छात्रों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज
कांग्रेस के कई विधायक नाराज
बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई विधायक अपनी ही सरकार से नाराज हैं। सिंधिया समर्थक विधायक मुन्नालाल गोयल ने तो अपनी ही सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना दिया था। वहीं, हरदीप सिंह डंग और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी अपनी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।