अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सागर में आयोजित 52 वें प्रांत अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.सुबैय्या ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया ,प्रांत अध्यक्ष संदीप खरे ,प्रांत संगठन मंत्री निधीश नरेन्द्रन ,प्रांत मंत्री सुमन यादव ,प्रांत सहमंत्री आशीष गौतम एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से वसुंधरा सिंह को महाकोशल प्रांत की छात्रा प्रमुख का दायित्व दिया गया ।
इसके पूर्व वसुंधरा सिंह सतना जिले की जिला छात्रा प्रमुख एवं प्रांत अधिवेशन की संचालन समिति सहित अपने प्रखर तेवर और अभाविप की राष्ट्रीय नीतियों के लिए छात्र राजनीति के माध्यम से वन्देमातरम का जयघोष कर कर्त्तव्यपथ पर चल रही हैं।
उनके नवीन दायित्व पर समस्त शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।