थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को सूचना मिली कि गुना नगर शिवपुरी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया कि नीम के पेड़ के नीचे गुना नाका शिवपुरी पर कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम एहसान पुत्र रहीम खान उम्र 45 साल निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी,मनोज पुत्र गोविंद सिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी नीलगर चौराहा शिवपुरी,मनीराम पुत्र पन्नालाल राठौर उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी, राजेंद्र उर्फ कला पुत्र रामदयाल राठौर उम्र 24 साल निवासी देहात थाने के पास पुरानी शिवपुरी, मनोज पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी कृष्णापुरम कॉलोनी शिवपुरी, रणवीर पुत्र रामजीलाल लोधी उम्र 25 साल निवासी तुलसी नगर थाना देहात का होना बताया, जिनके कब्जे से 3800 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
Manthan News Just another WordPress site