Breaking News

*पुलिस कम्युनिटी हॉल में विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम में बांटे ट्रैक सूट एवं यातायात थाने का कराया भ्रमण*

केंद्रीय गृह मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही स्टूडेण्ट पुलिस केडेट योजना के तहत आज दिनांक 22.01.20 को पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान छात्र एवं छात्राओं को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का समावेश कर उन्हें जिम्मेदार, अनुशासित, संस्कारिक और चरित्रवान नागरिक बनाना है। इससे स्कूलों में विद्यार्थियों और पुलिस के बीच सामंजस्य की शुरूआत होगी ताकि समाज में शांति और जनसुरक्षा के लिए नागरिकों का सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से युवाओं में सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना उत्पन्न होगी और वे अनुशासित होकर असहिष्णुता, नशा, अपराध और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों, फर्स्ट एड बॉक्स की महत्व एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा ट्रैकसूट का वितरण किया गया बाद सभी स्टूडेंट पुलिस क्रेडिट को यातायात थाने का भ्रमण कराया गया ताकि वे सभी यातायात थाने की कार्यवाही से रूबरू हो सकें।

इस अवसर पर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल,अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर ,रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव, सूबेदार गायत्री इटोरिया, सूबेदार भानु प्रताप सिकरवार उपस्थित रहे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …