Breaking News

राजगढ़ थप्पड़ कांड पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने IAS एसोसिएशन की खिंचाई की

राजगढ़ थप्पड़ कांड (Rajgarh slap scandal) की गूंज अब भी सियासी हलकों में सुनाई दे रही है. इस मामले को लेकर आईएएस एसोसिएशन (IAS Association) का विरोध और भाजपा नेता के बयान की निंदा पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है.

भोपाल. मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आरोप लगाए कि एसोसिएशन सरकार के दबाव में काम कर रही है. नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक आईएएस एसोसिएशन जो बात कर रही है वो निष्पक्ष नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि एसोसिएशन अगर निष्पक्ष बात करती तो दोनों को दोषी मानता. उन्होंने कहा कि आईएएस एसोसिएशन ये बताए कि आखिर कलेक्टर (DM) को मारने का अधिकार किसने दिया.
बद्रीलाल का किया बचाव
भाजपा नेता बद्रीलाल के बयान का बचाव करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने इसे गलत ढ़ंग से प्रचारित करने की बात कही है. मिश्रा के मुताबिक अगर बयान में कुछ गलत भी था तो इसे लेकर बद्रीलाल ने माफी भी मांगी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक और पूर्व मंत्री पर सरकार ने एफआईआर दर्ज तो कर ली है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कलेक्टर के अपराध को क्षमा कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने हाथ उठाकर कहीं न कहीं अपराध किया है जो क्षमा योग्य नहीं है.
भाजपा नेता बद्रीलाल के बयान का बचाव करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने इसे गलत ढ़ंग से प्रचारित करने की बात कही है. मिश्रा के मुताबिक अगर बयान में कुछ गलत भी था तो इसे लेकर बद्रीलाल ने माफी भी मांगी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक और पूर्व मंत्री पर सरकार ने एफआईआर दर्ज तो कर ली है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कलेक्टर के अपराध को क्षमा कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने हाथ उठाकर कहीं न कहीं अपराध किया है जो क्षमा योग्य नहीं है.

‘बड़ा तूफान आने वाला है’
प्रदेश में माफिया विरोधी मुहिम के तहत की गई कार्यवाही पर पूर्व मंत्री मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उनका दावा है कि सरकार ने माफिया के नाम पर 40 हज़ार आम लोगों पर कार्यवाही कर दी और अधिकारियों ने वसूली कर रूपयों को उपर तक पहुंचाया है. ये हालात देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश मे अघोषित इमरजेंसी लगी हो. वहीं बीते दिनों सीएए के समर्थन में जबलपुर में आयोजित रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कमलनाथ सरकार को चुनौती पर मिश्रा ने कहा कि सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में बड़ा तूफान आने वाला है.

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …