Breaking News

कैबिनेट मीटिंग में छाया रहा एससी/एसटी एक्ट का विरोध |

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आहूत हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमुद्दा एससी/एसटी एक्ट का विरोध ही था। मंत्रियों ने जनता की तरफ से आ रहे विरोध को लेकर चिंता जताई और इन हालातों में क्या करें, इस विषय पर विचार किया गया।

बता दें कि एससी/एसटी एक्ट के विरोध में नेताओ को जनता का भारी विरोध और गुस्सा झेलना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश में जगह-जगह नेताओं और मंत्रियों का घेराव और काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। बैठक में काफी विचार-विमर्श हुआ। बाद में कैबिनेट ने सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील।
दरअसल एससी-एसटी एक्ट और जातिगत आधार पर आरक्षण के ख़िलाफ मध्यप्रदेश में तेज़ी से माहौल बन रहा है। सवर्णों की तरफ से छह सितंबर को बंद की घोषणा की गई है। ये बंद राजनीतिक हिसाब से इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि कई नेताओं का एससी-एसटी एक्ट और जातिगत आधार पर आरक्षण को लेकर विरोध शुरू हो गया है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …