दतिया -मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में हुई ओलावृष्टि को लेकर सरकार को घेरा ओलावृष्टि पर डॉक्टर श्री मिश्रा ने कहा सुल्तानी आपदाओं से तो पहले से ही प्रदेश परेशान था अब आसमानी आपदा किसानों पर कहर बनकर टूटी है। प्रदेश में कई जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की आई हुई फसल बर्बाद हो गई औले गिरते है पर इसबार की सरकार में ये अचम्भा है मंत्री से लेकर संत्री तक 24 घण्टे होने को आये कोई भी किसान की मेड तक नहीं गया। जबलपुर हाई हुजूर आईफा आवर्ड में व्यस्त है मेरी प्रार्थना है इतना बड़ा मंत्रिमंडल है छिंदवाड़ा के अलावा भी कहीं जाते नहीं है पर पटवारियों को तो भेज सकते, आर आई और गिरदावल को तो भेज सकते है, जिले के अधिकारियों को तो देते इस दुख की घड़ी में किसानों को सहानुभूति की बहुत जरूरत है
Check Also
कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू
🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …