Breaking News

शिवपुरी पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या का आरोपी किया गिरफ्तार*

दिनांक 25.02.2020

*शिवपुरी पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या का आरोपी किया गिरफ्तार*
शिवपुरी
दिनाक 25.02.2020 को थाना दिनारा क्षेत्र में आरोपी पति मनिराम पुत्र सुन्ना केवट द्वारा अपनी पत्नी रानी केवट को मजदूरी के वहाने काम पर ले जा रहा था, रास्ते में उसने अपनी पत्नी की चरित्र शंका के चलते गला दबाकर एवं सिर पथ्थर पटककर हत्या कर दी, उक्त सूचना पर से आरोपी पति के विरूद्ध थाना दिनारा में अपराध क्रं. 49/20 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि. राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा मामले के आरोपी को घटनास्थल पर ले गये जहाॅ घटना की पुष्टि होने पर मौके की कार्यवाही कर उक्त आरोपी मनिराम पुत्र सुन्ना केवट उम्र 40 साल निवासी ग्राम थनरा थाना दतिया हाल ग्राम मडगवां थााना जिगना जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …