दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हालात खतरनाक हैं और चेतावनी देने वाले हैं। पुलिस पूरी कोशिश के बाद भी हालात पर काबू नहीं पा सकी है। ऐसे में हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया जाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बाबत मैं केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखूंगा।
अब तक 20 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं
100 से ज्यादा दुकानों में आगजनी-तोड़फोड़ की गई है
हिंसा के दौरान दंगाइयों न सिर्फ दुकानों बल्कि वाहनों और घरों में भी आग लगा दी
26 February 2020
11:30 AM
जौहरीपुर इलाके में जवान सुबह से ही कर रहे मार्च
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को मार्च शुरू हो गया है। जौहरीपुर इलाके में जवान सुबह से ही मार्च कर रहे हैं।
11:07 AM
हिंसा पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया जाना चाहिए: अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात खतरनाक हैं और चेतावनी देने वाले हैं। पुलिस पूरी कोशिश के बाद हालात पर काबू नहीं पा सकी है। ऐसे में हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया जाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बाबत मैं केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखूंगा।
11:00 AM
गोकुलपुरी में टायर मार्केट में उपद्रवियों ने लगाई आग
दिल्ली पुलिस की सख्ती के बावजूद बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर टायर मार्किट में उपद्रवियों ने आग लगा दी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
10:51 AM
HC ने जारी किया नोटिस, हिंसा को लेकर सुनवाई के दौरान मौजूद रहें दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर
दिल्ली में चल रही हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में बुधवार को सुनवाई होगी। इस बाबत कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पेश होने के लिए कहा है।
10:35 AM
गौतमबुद्धनगर में लोगों को किया जा रहा CAA-NRC के प्रति जागरूक
दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध और समर्थन को लेकर छिड़ी हिंसा के बाद गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली प्रभारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
10:28 AM
दिल्ली पुलिस को उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए मिली पूरी छूट
केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनएसए ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में अराजकता नहीं होने दी जाएगी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल को दिल्ली हिंसा को नियंत्रण में लाने का प्रभार दिया गया है। वह स्थिति के बारे में पीएम और मंत्रिमंडल को जानकारी देने जा रहे हैं।
10:21 AM
जाफराबाद और मौजपुर मेट्रो स्टेशन 3 दिन बाद खुले, लोगों को मिली बड़ी राहत
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में मेट्रो स्टेशन खुल गए हैं जो पिछले तीन दिन स्टेशन बंद थे। इससे लोगों को काफी राहत मिली है, खासकर नौकरीपेशा लोगों को। यहां पर फिलहाल हिंसा की खबर नहीं है, जो पुलिस के साथ-साथ लोगों के लिए भी राहत की बात है।
10:09 AM
नोएडा-दिल्ली सीमा पर आज बंद रहेंगीं शराब की दुकानें
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आदेश दिया है कि
गौतम बुद्ध नगर से सीमावर्ती दिल्ली में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सीमा की 3 किलोमीटर की दूरी तक शराब की दुकानें 26 फरवरी को बंद रहेंगीं।
09:49 AM
दिल्ली-यूपी सीमा सील, पुलिस बलों ने संभाला मोर्चा; दिल्ली सीमा पर जुटी भीड़
दिल्ली में हो रही हिंसा को देखते हुए पड़ोसी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खास सतर्कता बरती जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सीमा में लोग धीरे-धीरे इकट्ठा हो रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के नजरिये से यूपी सीमा पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इससे पहले बुधवार को जीटीबी अस्पताल में 5 और लोगों की मौत हो गई, ऐसे में अब तक हिंसा में कुल 18 लोगों की जान जा चुकी है।
09:46 AM
सामाजिक कार्यकर्ता शांति बहाली में जुटे, ज्यादातर इलाकों में शांति
यमुनापार में शांति स्थापित करने के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भी जी जान से जुटे हुए हैं। वह लोगों को समझा रहे हैं कि हिंसा से किसी को फायदा नहीं है। परीक्षाएं चल रही हैं, बच्चों की परीक्षाएं हिंसा की वजह से छुट जाती है तो उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं का यह प्रयास बुधवार को भी जारी है।
09:01 AM
भजनपुरा और चांदबाग में हिंसक प्रदर्शन के दौरान फूंके गए 100 से अधिक वाहन
सोमवार-मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान भजनपुरा इलाके में पेट्रोल पंप के पास 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इन वाहनों में कार और बाइक दोनों थी। चांदबाग भी जबरदस्त हिंसा की गई है, यहां भी वाहन जले मिले हैं।
08:42 AM
हिंसा प्रभावित इलाकों में आज भी स्कूल बंद, मनीष सिसोदिया ने दिया था आदेश
दिल्ली में पिछले तीन दिनों से हो रही हिंसा को देखते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आदेश पर बुधवार को भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद हैं। यहां पर स्कूल सोमवार को भी बंद थे।
08:27 AM
कपिल मिश्रा से भाजपा नेतृत्व नाराज
दिल्ली में हिंसा को लेकर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से BJP सांसद गौतम गंभीर ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर इशारों-इशारों में कार्रवाई की बात कही है। वहीं, पार्टी नेतृत्व भी कपिल मिश्रा से नाराज बताया जा रहा है।
08:24 AM
दिल्ली में ‘जानबूझकर’ हिंसा फैलाई गई : रेड्डी
दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में पूरी साजिश के तहत हिंसा फैलाई गई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि CAA-NRC विरोधी प्रदर्शनों के नाम पर आगजनी और दंगा ‘पूरी तरह गलत’ है। साथ ही कहा कि जो लोग हिंसा में शामिल थे उन्हें मैं चेतावनी देता हूं कि सरकार आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ हमारी सरकार आवश्यक कड़ी कार्रवाई करेगी।
08:21 AM
CBSE EXAM: आज भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार घट रही हिंसक घटनाओं के बाद बुधवार को भी स्कूल बंद हैं। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर पूर्वी इलाकों के स्कूलों में होने वाली परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। सीबीएसई ने यह निर्णय उत्तर -पूर्वी जिले में हो रही हिंसा के चलते लिया है।
08:18 AM
Delhi Metro: सुबह सभी मेट्रो स्टेशन खुले, आवाजाही सामान्य
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से बुधवार सुबह सभी मेट्रो स्टेशन खुले हुए हैं और यात्रियों की आवाजाही सामान्य है। हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी इलाकों में भी मेट्रो ट्रेन सामान्य चल रही हैं।