Breaking News

AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री को किया सील

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ताहिर की फैक्ट्री को सील कर दिया है। आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) के परिवार ने ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ताहिर हुसैन की जिस फैक्ट्री को सील किया गया है, वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में थी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम यह कार्रवाई की।

बीते दिनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा ने भजनपुरा, चांदबाग, गोकलपुरी आदि जैसे इलाकों को चपेट में ले लिया था और कई घर-दुकान आदि में आगजनी की गई थी। दिल्ली हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

दिल्ली हिंसा मामले के कई वीडियो सामने आने के बीच एक वीडियो ताहिर हुसैन से जुड़ा हुआ भी आया था। इस वीडियो में ताहिर हुसैन के घर की छत पर पेट्रोल बम, गुलेल, पत्थर आदि दिखाई दिए थे। वहीं, आईबी कर्मचारी की हत्या में भी ताहिर के शामिल होने के आरोप लगे हैं।

हालांकि, आप पार्षद ताहिर ने दंगों में और आईबी के कर्मचारी की हत्या में अपनी संलिप्तता से बृहस्पतिवार को इनकार किया। उन्होंने कहा कि मुझे खबरों से पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या का इल्जाम मुझ पर लगाया जा रहा है। ये झूठे और निराधार आरोप हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेरा परिवार और मैं पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को ही अपने घर से चले गए थे।

वहीं, आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है कि हिंसा फैलाने में लिप्त हर किसी को सख्त से सख्त दंड दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले पर हुसैन ने अपना बयान दिया है।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …