Breaking News

” गलत गिरदावरी दर्ज होने से सांसद नाराज” प्रमुख सचिव राजस्व को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र “

” गलत गिरदावरी दर्ज होने से सांसद नाराज”
प्रमुख सचिव राजस्व को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र ”
कटनी/ शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह फसल गिरदावरी(रबी मौसम) वर्ष 2019-20 की गलत गिरदावरी दर्ज किए जाने से नाराज हैं।सांसद ने म.प्र.शासन राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
मामला कटनी जिले के विधानसभा बड़वारा का है जोकि शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।शहडोल लोकसभा की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने प्रमुख सचिव को प्रेषित पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के विधानसभा बड़वारा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में फसल गिरदावरी दर्ज करने में भारी अनियमितता की गई है।लगभग 25 % किसानो की भूमि को पड़ती दर्ज कर दिया गया है जबकि किसानो ने फसल बोई हुई है।गलत गिरदावरी दर्ज होने से किसानो का फसल विकृय पंजीयन नहीं हो रहा है।
हल्का पटवारियों द्वारा बिना सर्वे किए मनमाने तरीके से फसल गिरदावरी दर्ज कर दी है और कृषि भूमि को पड़ती दर्ज कर दिया है।जिससे उनके क्षेत्र के हजारों किसान फसल विकृय करने से वंचित हो जाएंगे ।
सांसद ने लिखा है कि क्षेत्र के किसानो में आक्रोश है,पुनः सर्वे कराकर फसल गिरदावरी दर्ज कराई जाय।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …