Breaking News

भाजपा सांसद डॉ के पी यादव आज शिवपुरी में।*

*भाजपा सांसद डॉ के पी यादव आज शिवपुरी में।*

शिवपुरी-सांसद डॉ के पी यादव 28 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेगे वह सुवह 11:00 बजे अशोकनगर से चलकर ईसागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे 11:30 बजे ईसागढ़ तहसील के ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम मनहेटी धनवारा एवं छपरा का भ्रमण करेंगे दोपहर 12:45 बजे कोलारस विधानसभा की तहसील बदरवास के ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम अकाझिरी, धनेरा, भिलारी, ईचैनियां का भ्रमण करेंगे उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे शिवपुरी में सड़क सुरक्षा की बैठक में सम्मिलित होंगे एवं शाम 4:00 बजे अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सांसद जी के दौरे में अपने स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करें।
*भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी*

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …