Breaking News

विश्वास सारंग ने सिंधिया को कहा “कोयला” का शाहरूख

Lपूर्व मंत्री विश्वास सारंग(Vishwas Sarang) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) को राहुल से श्रेष्ठ बताया है. साथ ही पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कॉम्पिटिटर हैं औऱ सिंधिया राहुल गांधी के मुकाबले 21 हैं. सिंधिया को कांग्रेस रोकना चाहती है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना कोयला फिल्म के शाहरूख खान से की है. वहीं विश्वास सारंग ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया के चेहरे पर लड़ा चुनाव और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया.

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …