मध्य प्रदेश की सियासत में जारी घमासान के बीच कांग्रेस (Congress) विधायक हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.
होली पर भी कोरोना का कहर, चाइनीच सामानों को नहीं मिल रहे खरीदार
भोपाल. भोपाल। विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस विधायक हरदीप डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वे बीते कई दिनों से भाजपा के संपर्क में थे। आज शाम को विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है। सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि प्रदेश में कुछ और कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे सकते हैं।