Breaking News

मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना हितग्राही सम्मेलन 25 अगस्त को

मंथन न्यूज भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 अगस्त को प्रात: 11 बजे से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना हितग्राही सम्मेलन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। सम्मेलन में नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले, विशेषकर फुटपाथ पर सामग्री विक्रय करने वाले, लगभग 4 लाख हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा।
संबल योजना के तहत यह सम्मेलन प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में किये जायेंगे। इनमें फुटपाथ पर रखकर विभिन्न तरह का सामान विक्रय करने वाले, गुमठी वाले, ऑटो रिक्शा-चालक, साइकिल रिक्शा-चालक, हाथठेला-चालक सहित संबल योजना के अन्य हितग्राहियों को हितलाभ पत्र और परिचय-पत्र वितरित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से जबलपुर, विदिशा, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और देवास के हितग्राहियों से सीधे चर्चा भी करेंगे। चर्चा का सीधा प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जायेगा।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …