Breaking News

कर्नाटक, गोवा का हाल देख मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलर्ट हुई कांग्रेस

कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में आ गए हैं। पिछले दिनों तेजी से बदले सियासी घटनाक्रमों को देखते हुए दूसरे राज्यों में कांग्रेस नेतृत्व काफी अलर्ट हो गया है। खासतौर से मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व अपने और समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों पर नजर रख रहा है।
हाइलाइट्स
MP में विपक्ष की चाल और अपने विधायकों पर कमलनाथ की नजर
एमपी, राजस्थान में कांग्रेस कम अंतर से बहुमत की सरकार चला रही
कांग्रेस नेतृत्व को लग रहा, एमपी में बीजेपी कर रही कोशिश
गुरुवार को कांग्रेस ने विधायकों को तोड़ने के खिलाफ किया प्रदर्शन
नई दिल्ली
कर्नाटक से लेकर गोवा तक अपने विधायकों को तोड़े जाने का अभियान देख काग्रेस पार्टी दूसरे किले बचाने में जुट गई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व हाई अलर्ट है। दरअसल, दोनों ही राज्यों MP और राजस्थान में कांग्रेस काफी कम अंतर से बहुमत की सरकार चला रही है। उसका वजूद कुछ निर्दलीय विधायकों और छोटी पार्टियों के बाहर से मिल रहे समर्थन पर निर्भर है। 
पार्टी को पता चला है कि बीजेपी नेतृत्व अब मध्य प्रदेश पर नजरें गड़ाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और दूसरे नेता विपक्ष की चाल ही नहीं अपने विधायकों की गतिविधियों को लेकर भी सतर्क हैं और निगरानी कर रहे हैं। 
आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कुछ निर्दलीयों के समर्थन पर निर्भर है। वहीं, राजस्थान में कांग्रेस सरकार को करीब एक दर्जन निर्दलीय विधायकों ने इस शर्त पर समर्थन दिया है कि अशोक गहलोत ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहें। वैसे, कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप अब तक अपनी पार्टी को एकजुट रखने में सफल रही है लेकिन कई नेताओं को लगता है कि आनेवाले दिनों में उनकी चुनौती बढ़ सकती है। 
कांग्रेस ने यह समझ लिया है कि कर्नाटक और गोवा दोनों राज्यों में उसके विधायकों को जिस अंदाज में तोड़ा जा रहा है, वह पुराने ऑपरेशन लोटस में अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों से बहुत आगे की चीज है। इससे पता चलता है कि ‘नई बीजेपी’ अपना मकसद पूरा करने के लिए हर तरह के गैर-परंपरागत राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी हद तक जा सकती है। दरअसल, गोवा के ईसाई विधायकों में ज्यादातर अब बीजेपी के साथ हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैथोलिक मेजॉरिटी वाले राज्य में बीजेपी ने परंपरागत सामाजिक विषमताओं का फायदा उठाने के लिए क्या-क्या किया होगा? 
गुरुवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसदों ने संसद में बैठक की थी और दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कर्नाटक और गोवा के सियासी उठापटक के खिलाफ बापू की प्रतिमा के सामने धरना भी दिया था। बाद में यह मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा था। 
मध्य प्रदेश का गणित
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 जबकि बीजेपी को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 230 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 का है। ऐसे में कांग्रेस ने एसपी के 1, बीएसपी के 2 और 4 निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई है। 
राजस्थान का हाल
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 100, बीजेपी को 73 सीटें मिलीं। राज्य में बीएसपी को 6 सीटों पर जीत मिली है। 200 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 101 है। कांग्रेस ने करीब एक दर्जन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है। 

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …