शिवपुरी -शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने शिवपुरी वासियो से कि अपील कोरोना से डरिये ओर सावधानी रखिये जिस तरह कोरोना सभी देश मे पैर फैला चुका है हमारे देश हिन्दुस्तान कि स्वास्थ्य सेवाये इतनी अच्छी नही है विश्व का सबसे अच्छे देश भी इटली जो कि मेडिकल की दृष्ट्रि से दुसरे नम्बर था उनसे तक कोरोना के सामने घुटने टेक दिए । भारत अभी दुसरे फेस मे है तीसरा फेस शुरू होने से पहसे आप लोग सर्तक हो जाओ तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ने महिलाओ से अपील की जो अपने घर को चलाती है वो अपने घर को मैनेज कर सकती है उनकी यहॉ अपील महिलाओ से इसलिये है क्योकि महिलाओ ने जो ठाना है वह करके दिखाया है महिलाये अपने परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर न निकालने दे।
(शिवपुरी पुलिस निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया)
जिस प्रकार नौ देवियां नौ दिन अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं उसी प्रकार शिवपुरी की हर महिला शक्ति रूपा है वो अपनी जिम्मेदारी संभाले ओर बच्चो को ओर परिवार जन किसी को भी बाहर न निकालने दे जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो तब तक कोई अपने घर से बाहर ना निकालें कोरोना जैसी महामारी की गंभीरता को समझिए इसको हल्के मे न लिजिये हमे इस बिमारी से देश को जल्द से जल्द मुक्त करना है इसमे आप लोगो का सहयोग जरूरी है।
Check Also
हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन
🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …