मंथन न्यूज भोपाल
संस्कृति विभाग के अंतर्गत साहित्य अकादमी द्वारा 22 और 23 अगस्त 2018 को छिन्दवाड़ा में सुभद्रा कुमारी स्मृति समारोह किया जायेगा। निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बताया कि स्मृति समारोह में 22 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और 23 अगस्त को सायं 6 बजे सुभद्रा कुमारी चौहान के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना विषय पर श्री प्रवीण गुगनानी (बैतूल) की अध्यक्षता में व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। शाम 7 बजे से डॉ. कौशल श्रीवास्तव, श्री लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया, श्री शिवशंकर शुक्ला, सुश्री उषा किरण, श्री रत्नेश जैन (छिन्दवाड़ा) रचना-पाठ करेंगे।
Check Also
आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …