मध्यप्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के केस
श्योपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 265 हो गई है। इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के 16 लोगों में अब एक और संख्या मंगलवार को बढ़ गई। ग्वालियर अस्पताल में श्योपुर का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जैसे ही युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई सारे जिले में हड़कंप की स्थिति मच गई। पुलिस व प्रशासन ने तुंरत ही पूरे मोहल्ले को सील कर दिया और सभी लोगों को घर में रहने की संख्य हितायद दी गई। साथ ही प्रदेशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 14 हो गई है।
COVID-19 : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पार, ग्वालियर चंबल में यह है स्थिति
श्योपुर का संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव
श्योपुर के रशीद खान को दो दिन पहले तबीयत बिगडऩे पर ग्वालियर रेफर किया गया था। उसे संदिग्ध मानकर जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कंफेरमशन के लिए सैम्पल भेजा गया है। मरीज़ को सुपर स्पेशिएलिटी में शिफ्ट किया जा रहा है।
Covid-19 : कोरोना पॉजिटिव युवक डॉक्टर से बोला, पूर्व में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पहले बताई जाए
इस वार्ड से ग्वालियर के पहले पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं आज बीएसएफ़ अधिकारी की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज होकर जा सकेंगे। जैसे ही श्योपुर के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिले की सारी सीमाओं को सील करते हुए जहां यह युवक रहता था उस गली व मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी है।
कोरोना का कहर : कोरोना पॉजिटिव की जानकारी छिपाने पर केस दर्ज, लोगों में दहशत