Breaking News

*लॉकडाउन में निरंतर जनसेवा में निःस्वार्थ भाव लगी है ABVP महू*

लॉक डाउन के दौरान ABVP महू जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार असहाय, मजदूर, एवं राहगीरों को भोजन, कच्चा राशन, मास्क, दवाइयां सहित अन्य जीवनावश्यक सामग्री का वितरण पिछले 15 दिनों से महू जिला संयोजक डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह के आवाहन एवं नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दौरान ABVP महू जिले की संरचना में आने वाले महू तहसील, सांवेर तहसील, देपालपुर तहसील, पीथमपुर नगर, बेटमा नगर सहित आस पास के सभी नगरो एवं ग्रामीण इलाके में कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात सेवा की जा रही है। अब तक लगभग 300 परिवारों एवं घर से बहार फंसे पढने वाले छात्रो तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है तथा इस दौरान कायकर्ताओं द्वारा मूक पशुओ को भी यथासंभव भोजन कार्यकर्ताओ द्वारा अपने अपने स्थानों पर दिया जा रहा है। महू नगर में नगर मंत्री प्रशांत करोसिया, सौरभ गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा महू में पढाई के लिए रूम से रह रहे फंसे छात्र छात्राओ को प्रतिदिन विभिन्न माध्यमो द्वारा भोजन उपलब्ध कराते हुए अन्य जरुरतमंदो को कच्चा एवं पक्का राशन बाँट रहे एवं महू के भैंसलाय क्षेत्र में आम्रपाली कालोनी के पास फंसे मजदूरों एवम असहाय लोगो आयुषी गुप्ता जी एवं अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा अनाज, तेल आदि बांटा गया। इसी कड़ी में बेटमा इकाई द्वारा सेवाकार्य में सहभाग करते हुए जिला SFS प्रमुख विक्की जी बाथम के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओ के द्वारा भोजन की व्यवस्था करवाई गई। सांवेर नगर में विपिन राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरतमंदों, राहगीरों को भोजन पैकेट, पानी बांटे गए। पीथमपुर नगर में कुलदीप भदौरिया, राजा चावड़ा, हिमांशु द्विवेदी एवं जुगल जी सहित एनी कार्यकरताओ ने पढाई के लिए रूम से रह रहे फंसे छात्रो को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराते हुए अन्य जरुरतमंदो को कच्चा एवं पक्का राशन बाँट रहे हैं। घाटाबिल्लौद के रजत जात समेत अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा अपने घर से अनाज दान किया गया। कई कार्यकर्ताओ ने छायाचित्र (फ़ोटो) न लेने को भी उचित समझते हुए सेवा कार्य मे लगे हुए हैं। यह जानकारी जिले के सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप भदौरिया ने दी।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …