Breaking News

शिवपुरी हुआ कोरोना संक्रमण मुक्त

जबलपुर के बाद शिवपुरी वो दूसरा जिला था, जिसमें पहला पॉजीटिव मरीज दीपक शर्मा निवासी शिवपुरी के रूप में मिला था।

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत में पॉजीटिव मरीजों वाला दूसरा जिला बना शिवपुरी शुक्रवार को कोरोना से संक्रमण मुक्त हो गया। यहां मिले दो पॉजीटिव मरीजों में से एक दीपक शर्मा तो पहले ही स्वस्थ होकर अपने घर चला गया और अब दूसरे पॉजीटिव मरीज समीर कुरेशी की भी शुक्रवार की देर शाम नेगेटिव रिपोर्ट आ गई।

इतना ही नहीं पिछले दो दिन से पेंडिंग सैंपल में से 21 सैंपल भी नेगेटिव आए हैं। यह खबर, जहां शिवपुरीवासियों के लिए राहत वाली है। वहीं, शिवपुरी जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में कार्यरत स्टाफ की भी कड़ी मेहनत का परिणाम है।

ज्ञात रहे कि जबलपुर के बाद शिवपुरी वो दूसरा जिला था, जिसमें पहला पॉजीटिव मरीज दीपक शर्मा निवासी शिवपुरी के रूप में मिला था। उसके बाद खनियांधाना निवासी समीर कुर्रेशी भी पॉजीटिव मिला। दीपक की पूर्व में ही दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया था, जबकि आइसोलेशन वार्ड में केवल समीर ही भर्ती था।

समीर कुरेशी का दूसरा सैंपल उसके लिए निराशाजनक था, क्योंकि वो पॉजीटिव आया था। उसके बाद समीर का फिर तीसरा सैंपल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम नेगेटिव आ गई। समीर कुरेशी से जब बात की तो रिपोर्ट की जानकारी उसे हाल ही में मिली थी, वो बहुत खुश है और अपने परिजनों को भी यह खुशखबरी फोन पर देने की तैयारी में था।

समीर ने कहा कि सभी की दुआओं का असर है कि दो पॉजीटिव आने के बाद मेरी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। इसके अलावा आज देर शाम 21 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। समीर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद अब शिवपुरी जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया।

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …