Breaking News

शिवराज सिंह चौहान ने चेताया, जमातियों ने संक्रमण छुपाया; दूसरों की जिंदगी से खेलने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आया खास जूस
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat,) के ऐसे लोगों को चेतावनी दी है, जिन्होंने संक्रमण छुपाकर प्रदेश के कई जिलों तक इसको पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि अपनी पहचान छुपाकर संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे लोगों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी.
लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आया खास जूस

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सख्त तेवर में नजर आए. शुक्रवार को शिवराज ने जमात के ऐसे लोगों को चेतावनी दी है, जिन्होंने संक्रमण छुपाकर प्रदेश के कई जिलों तक इसको पहुंचाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपनी पहचान छुपाकर संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे लोगों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह केवल उनकी जिंदगी का सवाल नहीं है. अपनी जान तो खतरे में डाल ही रहे हैं, साथ में दूसरों की जिंदगी से भी खेल खेला जा रहा है. दूसरों की जिंदगी से खेलने की इजाजत प्रदेश में किसी को नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
कुछ लोग पहचान छुपाकर, संक्रमण को फैला रहे हैं

सीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस समय हर कोई सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है. इस समय जरूरत इस बात की है कि लोगों से संपर्क की कड़ी को तोड़ा जाए. किसी तरह की चेन बनने से रोका जाए. इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी सामाजिक आयोजन नहीं किया जाएगा. ना मंदिर में, ना मस्जिद में, ना चर्च और न गुरुद्वारे में कोई सामाजिक कार्यक्रम होगा. इसका पालन भी समाज कर रहा है, लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है और अपनी पहचान छुपाकर संक्रमण को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
सामूहिक आयोजन करने वालों पर दर्ज होगा केस

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस तरह की शिकायतें भी प्रदेश भर से मिल रही हैं, जहां लोग सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद भी सामूहिक आयोजन कर रहे हैं. छिंदवाड़ा में भी इस तरीके का मामला सामने आया है, जहां पर इस तरह की घटनाएं सामने आई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

जमातियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंध को तोड़ेगा तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल कुछ दिनों तक प्रदेश में कंट्रोल में रहने वाला कोरोना वायरस अचानक तेजी के साथ फैला है और इसके पीछे जमात के लोगों को बड़ा कारण माना जा रहा है. बड़ी संख्या में जमात के लोगों के सैंपल टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. जिला स्तर पर पुलिस और प्रशासन इस अभियान में जुटा हुआ है कि जमात के लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर इलाज मुहैया कराए जाए. अभी भी कई ऐसे लोग प्रदेश के जिलों में मौजूद हैं जो दूसरे शहरों से आए हैं, लेकिन छुपे हुए हैं. ऐसे मिसिंग लोगों की तलाश में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

छिंदवाड़ा में सामूहिक नमाज पढ़ने वालों पर केस दर्ज
सरकार लगातार इस बात की भी अपील कर रही है कि जिन्हें संक्रमण है, वे इसे छुपाने के बजाय सामने आकर इसका इलाज कराएं. बार-बार अपील करने के बाद भी अपना संक्रमण छुपाने वालों के खिलाफ सरकार ने अब सख्त तेवर अपना लिए हैं. छिंदवाड़ा में सामूहिक आयोजन करने वाले धर्मविशेष के लोगों को पर एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी भी हुई है. इस तरह की शिकायतें मिलने पर अब जिला प्रशासन को सख्ती के साथ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. छिंदवाड़ा में सामूहिक नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …