शिवपुरी/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्रशर्मा ने मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य से मुलाक़ात की एवं उनसे कोलारस विधानसभा की ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी की अनुसूचित जाति वस्ती में डॉ. अम्बेडकर मंगल भवन एवं तथा सी.सी रोड़ बनवाने की माँग की।
मंत्री श्री लाल सिंह आर्य को सौंपे माँगपत्र में सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी एक बड़ी पंचायत है जिसमें अनुसूचित जाति समाज के लोग कुल्हाड़ी एवं लिलबारा दोनों गांवों में बड़ी संख्या में निवास करते हैं इन दोनों ही गांवों में इन समाज के लोगों को सामाजिक गतिविधियों हेतु कोई भवन नहीं है अतः ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी में 10लाख की लागत से डॉ. अम्बेडकर मंगल भवन बनवाया जाये इसी प्रकार इस वस्ती में सी.सी.रोड़ भी डलवाई जाये।
मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने सुरेन्द्र शर्मा की दोनों माँगों पर सहमति जताते हुये विभाग के संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के सरपंच श्री लालाराम यादव विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने ग्राम पंचायत को सौगात देने के लिये मंत्री श्री लालसिंह आर्य जी का आभार व्यक्त किया।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्रशर्मा
प्रदेश कार्य समिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म. प्र)
Mo.9074600001
Manthan News Just another WordPress site