भोपाल – मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने लॉक डाउन (Lockdown) और कोरोना ( Corona) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कहर पर बोला कि प्रदेश के केवल कुछ जिले ऐसे है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। हमें मध्यप्रदेश में केवल कुछ जिलों के लिए विशेष रणनीति बनाने की जरूरत हैं। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि अभी कोरोना (Corona) के एक-दो जम्प और आ सकते हैं। मुझे ऐसा प्रतीत को रहा है एक जम्प के बाद कमी आ जाएगी।
जबकि प्रदेश में लॉक डाउन (Lockdown) रहेगा या नहीं इस पर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि, अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि लॉक डाउन के विषय पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में मोदी टीम द्वारा लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना (Corona) बढ़ने का कारण जमातियों को बताया, उन्होंने कहा कि जमात के कारण कोरोना इतना बढ़ गया हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी टीम गई तो पथराव किया, पुलिसकर्मी स्वास्थकर्मी घायल हुए।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि कल 2084 सैंपल रिपोर्ट भोपाल (Bhopal) औऱ इंदौर (Indore) से भेजी गई थी। जिसमें डबल डिजिट में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।