सीएम चौहान ने शुक्रवार शाम मंत्री और अफसरों की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें इस बात का ऐलान होगा कि 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद कौन-कौन से इलाकों में राहत मिलेगी और कहां-कहां लॉकडाउन जारी रखा जाएगा. सरकार इस बात का फैसला करने के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. केंद्र की अनुमति के बाद 3 मई के बाद, जिलों में नई व्यवस्था को लागू कर दी जाएगी.
भोपाल. मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) में उन जिलों के लिए अच्छी खबर है, जहां पर कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण नहीं है. शिवराज सरकार (Shivraj Government) 4 मई से ग्रीन जोन (Green Zone) वाले इन जिलों को लॉकडाउन (Lockdown) से बड़ी राहत दे सकती है. फिलहाल, सरकार ने तय किया है कि ग्रीन जोन वाले जिलों में मुख्य बाजार को छोड़कर गली-मोहल्ला की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी जाए.
वहीं, छोटे उद्योगों को शर्तों के साथ अपना शुरू करने की इजाजत देने को लेकर सरकार अपना मन बना रही है. इसके अलावा, ऑरेंज जोन वाले जिलों के अंतर्गत आने वाले ग्रीन जोन वाले इलाकों को भी सरकार बड़ी राहत दे सकती है. हालांकि, लॉकडाउन से छूट के इन प्रस्तावों पर अंतिम मोहर लगना अभी बाकी है. शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली बैठक में इस विषय पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम मंत्री और अफसरों की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें इस बात का ऐलान होगा कि 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद कौन-कौन से इलाकों में राहत मिलेगी और कहां-कहां लॉकडाउन जारी रखा जाएगा. सरकार इस बात का फैसला करने के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. केंद्र की अनुमति के बाद 3 मई के बाद, जिलों में नई व्यवस्था को लागू कर दी जाएगी.
कल तय होगा कहां मिलेगी, कितनी छूट
प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस के संबंध में हुई बैठक में यह बात तय की गई है कि टास्क फोर्स कल तक अपने सुझाव सरकार को सौंपेगी. जिसके आधार, पर सरकार लॉकडाउन से छूट को लेकर अपना अंतिम प्लान तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक यह तय हो जाएगा कि किस आधार पर किस जिले में कितनी छूट देनी है.
शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों में अब नियंत्रण आ रहा है. आज भोपाल में 25, इंदौर में 11 और उज्जैन में 11 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. 41 हजार टेस्ट में से 2025 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए सरकार के प्रयास असर दिखा रहे हैं. जल्द ही, कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जाएगा.
मनरेगा के तहत मजदूरों को मिलेगा काम
प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार ने मजदूरों को काम देने के लिए मनरेगा के तहत होने वाले कामों को मंजूरी दी है. इसके तहत, प्रदेश में 8 लाख 71 हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. अब तक, प्रदेश में दूसरे राज्यों में फंसे 35 हजार मजदूर वापसी कर चुके हैं और आने वाले दिनों में कुछ और मजदूर की वापसी होगी