अब लोग फोन से ही कर सकेंगे शिकायत,
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश
भोपाल : अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोगों की शिकायत पर डायल 100 उनके घर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करेगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए। मिश्रा ने कहा कि पुलिस विभाग वन स्टेप-अप होकर काम करेगा। जल्द ही इसके लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अति गंभीर मामलों को छोड़कर सामान्य मामलों में डायल 100 एफआईआर दर्ज कर सकेगी। गृह मंत्री ने पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने के चलते शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
गृह मंत्री ने कहा कि उन सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोरोना की जंग में तीस दिन तक अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मी और अन्य मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों की सहायता करने के लिये हेल्प-डेस्क शुरु करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। पुलिस मुख्यालय में एडीजी या आईजी रैंक के अधिकारी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे। गृह मंत्री ने बैठक में उच्चतम वेतनमान पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को पदनाम देने पर सहमति जताते हुए डीजीपी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
कोरोना ड्यूटी में लगे 6 हजार पुलिसकर्मी :
डीजीपी विवेक जोहरी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कंटेनमेंट जोन में 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना की जंग में इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी और यशवंत पाल समेत सब इंस्पेक्टर मायाराम खराड़ी और कांस्टेबल टिंकू रावत सेवा करते हुए शहीद हुए हंै। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 86 पुलिसकर्मी और 5 होमगार्ड के जवान कुल 91 कर्मचारी कोरोना संक्रमित होकर इलाज करा रहे हैं।