Breaking News

8 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय गुना में दिनांक 09/07/2020 को आरोपी कालूराम पुत्र रमेश निवासी सुठालिया जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया।
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना फतेहगढ़ में अपराध क्र 52/07 पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त अपराध का अभियोग पत्र न्यायालय गुना में पेश किया गया था। विचारण के दौरान आरोपी के द्वारा न्यायालय में बार बार उपस्थित न होने की दशा में न्यायालय गुना द्वारा आरोपी कालूराम को फरार घोषित कर दिनांक 30/10/2012 को स्थाई वारण्ट जारी किया गया था तथा उक्त स्थायी वारंट के पालन में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीमति डॉली गुप्ता एडीपीओ गुना द्वारा की गई जिसके आधार पर न्यायालय गुना ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …