Breaking News

सरेआम जेब से पैसे निकालकर भागने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ जिला गुना में जेब से पैसे निकालकर भागने वाले आरोपी सबूत पुत्र सूरज सिंह पारदी निवासी कालापीपल अगरिया ईटखेड़ी निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर दिनांक 10/07/2020 को पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी सबूत पारदी को जेल भेज दिया।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 09/07/2020 फरियादी मांगीलाल निवासी हैलीपेड मोहल्ला मक्सूदनगढ़ ने मय फूल सिंह कुशवाह के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायी कि आज दोपहर करीब ढाई बजे की बात होगी मैं सुठालिया रोड साहू की चक्की पर धनिया पिसवाने गया था कि धनिया चक्की पर तुलवा रहा था तो एक लड़का आया और मेरे पीछे से मेरी सर्ट की ऊपर वाली जेब में हाथ डालकर मेरे पैसे निकाले वह पैसे अपनी जेब में रखकर भागने को हुआ तो मैने तथा आसपास वहां पर मौजूद लोगो ने उसे दौड़कर पकड़ा तो वह लड़का मुझसे छूटकर भागकर मांगीलाल के घर में घुस गया तो मैने तथा विष्णु मेर तथा और भी लोग थे उसे पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सबूत पुत्र सूरज सिंह पारदी निवासी कालापीपल अगरिया थाना ईटखेड़ी भोपाल का होना बताया। मैने अपनी जेब मे पैसे संभाले तो मेरे 500 रूपये कम निकले फिर मैं उसको पकड़कर थाने लाया हूं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना मक्सूदनगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 197/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …