गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि मैं अपने मम्मी पापा और भाई के साथ हमारे डेर वाले खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रहे थे और माता-पिता गेहूं के पूरा उठा कर कर ला रहे थे तभी हमारे गांव का देशराज सिंह आया और थ्रेसर वाला रंधीश भी वहीं था उसके पास देशराज सिंह बैठा रहा फिर वहां से हटकर मेरे पास आया मुझे अकेला देखकर बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा मै चिल्लाई तो मम्मी पापा मेरे पास आ गये तो देशराज घर वालों को देखकर भागने लगा जिसे मेरे भाई ने पकड़ लिया था देशराज ने यह बात किसी को बताने पर मुझे और मेरे भाई को जान से खत्म करने की धमकी दी उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 198/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी देशराज पुत्र धीरज सिंह भील निवासी परसोनिया राधौगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
 Manthan News Just another WordPress site
Manthan News Just another WordPress site
				 
		 
						
					 
						
					