✍️अवैध रेत का हो रहा था परिवहन✍️गुना
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कैंट द्वारा मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान खेजरा फाटक के पास गुलाबगंज कैंट पर पहुचकर की आयशर ट्रैक्टर का चालक पुलिस की गाड़ी देखकर ट्रॉली रेत से भरी हुई छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे रोककर चैक किया जिसमें ट्रॉली लगी थी ट्राली रेत से भरी हुई थी ट्रैक्टर चालक से रेत भरने के संबंध में रॉयल्टी वैध पत्र चाही तो अपने पास कोई वैध पत्र रायल्टी न होना बताया तथा बिना अनुमति के नदी से रेत भरकर बेचने हेतु लाना बताया ड्रायवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिशुपाल पुत्र मुंशीलाल यादव निवासी खैजरा थाना कैंट का होना बताया उक्त घटना पर से थाना कैंट द्वारा अपराध क्रमांक 522/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी ट्रैक्टर मालिक नंदलाल पुत्र मुंशीलाल यादव निवासी खेजड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला गुना के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्याृृयालय ने आरोपी ट्रैक्टर मालिक नंदलाल यादव को जेल भेज दिया।