Breaking News

ग्वालियर आईजी व गुना एसपी को हटाया, अविनाश शर्मा नए आईजी, राजेश कुमार सिंह नए एसपी

ग्वालियर आईजी व गुना एसपी को हटाया, अविनाश शर्मा नए आईजी, राजेश कुमार सिंह नए एसपी

भोपाल। राज्य सरकार ने बुधवार को जारी आदेश में ग्वालियर आईजी राजा बाबू सिंह व गुना एसपी तरुण नायक को हटा दिया।

इनकी जगह अविनाश शर्मा नए ग्वालियर के आईजी व राजेश कुमार सिंह गुना के नए एसपी बनाए गए हैं। इसी तरह होशंगाबाद के आईजी आशुतोष राय को हटाकर जेएस कुशवाहा को वहां का आईजी बनाया गया।

देखें आदेश-

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …