Breaking News

खेत से 70 लीटर अवैध शराब जप्त न्यायालय का सख्त रुख आरोपी को जेल भेजा

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फतेहगढ़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर से त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम डिंगडोली से नर सिंह भील पुत्र बाबू सिंह भील उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम डिगडोल को उसके खेत से हाथ भट्टी की बनी करीबन 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया एवं थाना फतेहगढ़ मे कायमी की जिसे जेएमएफसी न्यायालय गुना में पेश किया गया जहां से आरोपी के पास अधिक मात्रा में शराब होने के कारण न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी नर सिंह को जेल भेज दिया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …