गुना। थाना धरनावदा पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में पुलिस फोर्स पर हथियार से हमला करने वाले सुखचैन पारदी पुत्र रेवत पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा को कल रात्रि गिरफ्तार कर आज न्यायालय जेएमएफसी गुना में पेश किया जहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शासन ने अपना पक्ष रखा और न्यायालय ने आरोपी को सलाखों के पीछे किया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी सुखचैन पारदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था जिसमें एक आरक्षक को गाल में गोली लगने से घायल हो गया था तथा सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना वर्ष 2018 की है आरोपी अब पकड़ में आया है जिस पर पुलिस द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित था।
Manthan News Just another WordPress site