शिवपुरी दिनांक 19.07.2020
को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अविनाश शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पोहरी, कोलारस, शिवपुरी तथा शहर के तीनों थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के निर्देशों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी उप-चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं आसामजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही कर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर के द्वारा बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए –
1. आगामी उप-चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा अपराध नियंत्रण पर बेहतर पकड़ एवं बेहतर आसूचना संकलन तंत्र स्थापित करेंगे।
2. लंबे समय से गंभीर विवेचनाधीन प्रकरण, महिला अपराध जैसे नवविवाहिता महिला मर्ग के लंबित रहने के स्पष्ट कारणों की जानकारी ली गई तथा उनके निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
3. गंभीर अपराधों में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए।
4. गंभीर अपराध घटित होने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
5. कोरोना महामारी के संबंध में जानकारी ली एवं मार्केट और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया।
6. यातायात व्यवस्था की जानकारी ली एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के दिशा निर्देश दिए।
7. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनके निराकरण एवं राहत प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदोरिया, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन राजपूत, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव एवं शहर के तीनों थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।