Breaking News

मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार

शाजापुर/ न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी सीताराम पिता सुरेश कंजर उम्र 32 वर्ष व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर उम्र 45 वर्ष निवासीगण माधोपुर का दिनांक 20.07.2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्वीकार किया गया।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 14/07/2020 को रात करीब 09:00 बजे फरियादी रामसिहं अपनी मोटरसायकिल एच.एफ. डिलक्‍स एम.पी.42 एमपी.2370 अपने घर में लॉक करके सो गया था। फरियादी रात करीब 2 बजे उठा और उसने देखा तो उसे घर के अंदर रखी मोटरसायकिल नही दिखी। मोटरसायकिल का व्‍हीललॉक टुटा पडा था ओर दरवाजे का ताला भी टुटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसायकिल घर का ताला तोडकर घर में घुसकर चुराकर ले गये। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर मंडी पर की थी।थाने के अपराध क्रमांक 222/2020 पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद् किया गया। आरोपीगण को दिनांक 18/07/2020 को उक्‍त अपराध में फार्मल गिरफतार कर आज दिनांक 19/07/2020 को न्‍यायालय में पुलिस रिमाण्‍ड मांगा गया ।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …