मध्य प्रदेश में सियासी हलचल के बीच आज शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नरोत्तम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति अब सिर्फ बीजेपी पर सवाल उठाने पर केंद्रित हो गई है। वचन पत्र में जनता से किए गए जिन वादों को लेकर कांग्रेस सत्ता में आई थी। इसके बारे में उनका एक भी नेता बात नहीं करता।
उन्होंने कहा कि, युवा नेता कांग्रेस के साथ रहना नहीं चाहते और बुजुर्ग नेताओं की इनकी पार्टी में कोई सुनता नहीं है। आम जनता के दुख-दर्द के लिए कांग्रेस को कभी चिंता नहीं होती, लेकिन इनके नेताओं को अपनी सुख-सुविधाओं की चिंता हमेशा बनी रहती है।
वहीं, बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर विशेष चर्चा होगी। बैठक के बाद चर्चा की जानकारी मीडिया को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, हमारी सरकार अपराधमुक्त प्रदेश के लिए अभियान चला रही है। शेखर लोधी नाम के एक हत्या के आरोपी को भी दबोचा गया है। कांग्रेस की सरकार के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी, हम इसे दुरुस्त कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर अब शिवराज सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर चर्चा की तैयारी में है। जिसको लेकर अब सरकार ने तेजी से अपनी कार्यशैली को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं, कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी मुहर लग सकती है।