Breaking News

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए रिजल्ट से जुड़ी

:  मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी करेगा.

नई दिल्ली: MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी करेगा. MPBSE के एक अधिकारी ने NDTV को बताया कि 12वीं क्लास का रिजल्ट इस महीने जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि अगले महीने जारी किया जाएगा. दरअसल, मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाल ही में 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी कर सकता है. लेकिन नई जानकारी के मुतबाकि, मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा. रिजल्ट ऑनलाइन ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.inपर जारी होगा.

मध्य प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 15 मई को जारी किया था.  लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के  रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. 12वीं क्लास के कुछ एग्जाम कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिए गए थे, जिन्हें 9 से 16 जून के बीच फिर से आयोजित किया गया. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. छात्रों को सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने दिया गया.

मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार 8.5 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं. 12वीं की परीक्षा इस बार 3,682 से अधिक परीक्षा कंद्रों में आयोजित की गई थी.

इस साल ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
इस साल  म. प्र 10वी बोर्ड परीक्षाओं में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आया है. पिछले साल 10वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 61.32 फीसदी था, जबकि इस साल  62.84 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स में 60.09 फीसदी लड़के हैं, जबकि 65.87 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …