Breaking News

मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित पकड़ा न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। न्यायालय गुना में बाइक चोरी के आरोपी अभिषेक नागर पुत्र लोकेन्द्र नागर निवासी हाउसिंग बोर्ड बूढ़े बालाजी गुना को कोतवाली पुलिस गुना द्वारा गिरफ्तार कर पेश किया गया प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी महेन्द्र सिंह किरार निवासी पुरानी गल्ला मंडी गुना ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 23/03/2020 को दोपहर 2 बजे मैने अपनी महिन्द्रा रोकस्टार मोटर सायकल को अपने घर के बाहर खड़ी करके में अन्दर चला गया रात करीब 8 बजे जब में बाहर निकला देखा तो मेरी मोटर सायकल वहां पर नहीं मिली जहां पर मैंने खड़ी की थी। मैंने अपनी मोटर सायकल को आसपास तलाश किया तो कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली द्वारा अपराध क्रमांक 274/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर मोटर सायकल चोरी की शंका पर आरोपी अभिषेक नागर पुत्र लोकेन्द्र नागर निवासी हाउसिंग बोर्ड बूढ़े बालाजी गुना से पूछताछ कर गिरफ्तार किया और उक्त मोटर सायकल को जब्त् किया।

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …