गुना । अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने लॉक डाउन के दौरान अपनी कार में कच्ची शराब के 30 कार्टून अवैध रूप से ले जा रहे आरोपी पर्वत सिंह पुत्र हरिसिंह लोधा निवासी ग्राम तरैनी राजगढ़ का दूसरा जमानत आवेदन खारिज कर दिया
विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा ने बताया कि दिनांक 01/4/2020 को चाचौड़ा पुलिस कोन्याकला चौपनी तरफ रवाना हुये तो रात्रि में एक गाड़ी नेवली जिला राजगढ़ तरफ से आती दिखी लॉक डाउन के समय में गाड़ी आती दिखी संदेह होने से गाड़ी को रोका तो गाड़ी चालक ने रास्ते में साईड में पेड़ पर पत्थर में गाड़ी मारी जिस कारण फट की आवाज आई और गाड़ी चालक तथा अन्य व्यक्ति कोन्याकला तरफ भागने लगा जो अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फोर्ड कंपनी की ईको स्पोर्ट्स गाड़ी के अंदर चैक किया तो देशी प्लेन मदिरा के कार्टून कुल 30 कार्टून पाये गये इनके अंदर प्रत्ये़क कार्टून में 50-50 नग कुल 1500 नग पाये गये जो लगभग 270 लीटर और कीमत 75000 रूपये थी।