Breaking News

कटाई के विवाद के ऊपर से बंदूक से फायर करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

गुना। न्यायालय राधौगढ़ ने जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर करने वाले आरोपी धरमराज पारदी को एक दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया था जिसके बाद उसे जेल भेजने का आदेश दिया।

एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 13.03.2020 को धरमराज पारदी, करन पारदी, सुरईया बाई राजमल पारदी, रंजीताबाई, जोनी, गिर्राजपारदी निवासीगण बीलाखेड़ी फसल काट रहे थे तभी प्रमोद, देवेन्द्र, बहन, मेरी पत्नीे बेदरा वाले खेत पर करीब 2 बजे पहुंचे और इन लोगो से फसल काटने से मना किया बहन ने कहा कि यह फसल मैने बोई है तुम क्यों काट रहें हो तो तभी धरमराज ने मुझे जान से मारने की नियत से अपनी बारह बोर बंदूक से मेरे ऊपर फायर किया जिसका छर्रा मेरे बाये पैर के अंगूठा के पास आकर लगा।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …