Breaking News
The Health Minister, Madhya Pradesh, Mr. Narotham Mishra calls on the Union Minister for Health & Family Welfare, Shri Jagat Prakash Nadda , in New Delhi on November 11, 2014.

मध्य प्रदेश:दिग्विजय के ट्वीट का नरोत्तम ने जवाब दिया, कहा- कांग्रेस अपने विधायकों को गाना सुनाए- ‘आज जाने की जिद न करो, यूं ही पहलू में बैठे रहो’

  • दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा- ‘वैसे तो भोपाल लॉकडाउन रहेगा लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम में विधायकों कि आपूर्ति …. जारी रहेगी’
  • इस पर गृहमंत्री मिश्रा ने चुटकी ली, कहा- कांग्रेस को मेरी एक नेक सलाह है कि नेता अपने विधायकों को एक साथ बैठाकर ये गाना सुनाएं

कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में लॉकडाउन के दौरान विधायकों के दल-बदल जारी रखने की बात कही है। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को गाना सुनाए- ‘आज जाने की जिद न करो, यूं ही पहलू में बैठे रहो।’ शायद भागम-भाग रुक जाए।

दरअसल, कांग्रेस का कुनबा खुद इसके नेतृत्व की नाकामी से बिखर रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि इनके लफ्जों के जहर से बचना लोगों, सांप भी इनसे उधार लेते हैं। कुछ लोगों की आदत हो गई है..इनके एक शब्द, एक ट्वीट, कोई बता दे जिसमें समाजहित की बात हो..जब भी उगलते हैं आग ही उगलते हैं। इसीलिए पहले पार्टी से, फिर जनता से दरकिनार हुए और अब ट्विटर भी दरकिनार कर रहा है।

गौरतलब है कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे लगातार जारी हैं। महज 15 दिनों के अंदर 3 विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से राजनैतिक माहौल गरमा गया है। अभी 8 से 10 और विधायकों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही है। वर्तमान में कांग्रेस के 89 विधायक हैं। जबकि भाजपा 107 विधायक हैं।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …