*एक अनूठा शपथ ग्रहण कर लायन्स व लायनेस क्लब साउथ ने धन व समय बचत की मिसाल पेश की*
*प्रकृति को साक्षी मानकर पौधे गए रोपों से ग्रहण की सेवा कार्यकाल की शपथ*
शिवपुरी- ऐसा पहली बार हुआ है जब इंटरनेशनल संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के वर्ष 2020-21 के नवीन अध्यक्ष ला.राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स) व सचिव ला.सौरभ सांखला ने एक अनूठा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर धन और समय बचत की अनूठी मिसाल पेश की। यह कार्यक्रम हुआ स्थानीय वीर तात्याटोपे प्रांगण में जहां प्रकृति को साक्षी मानकर लायन्स व लायनेस क्लब द्वारा शपथ विधि अधिकारी ला.पवन जैन म.कॉ.के द्वारा अपने नवीन सेवा कार्यकाल में सेवा कार्य करने की शपथ ग्रहण की। यह आयोजन आज जनचर्चा का विषय बन गया और अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लिए प्रेरणादायी रहा जिसमें सेवा कार्यकाल की शुरूआत 251 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण और संवर्धन की शपथ सभी लायनसाथियों द्वारा ली गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर, जोन चेयरपर्सन एड.पारस जैन, शपथ ग्रहण कार्यक्रम संयोजक सुनील बीसानी के साथ लायन्स क्लब के नवीन कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष आनंदिता गांधी भी अपनी संस्था के समस्त पदाधिकारियों के साथ सेवा कार्याे की शपथ ली। इसके साथ ही लायन्स क्लब साथियों से आग्रह किया गया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित शनिवार-रविवार को लॉकडाउन के बाद भी 27 से 29 जुलाई तक वीर तात्याटोपे प्रांगण परिसर में पौधरोपरण कर अपना योगदान दे सकते है इसके लिए प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक परिसर में आकर अपने नाम से पौधरोपण करें और इस पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का सफल संचालन एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन ने जबकि अंत में आभार प्रदर्शन सचिव सौरभ सांखला द्वारा व्यक्त किया गया।
*प्रेरणा स्त्रोत और पर्यावरण मित्र पटेल पार्क प्रबंधक का किया सम्मान*
इस शपथ ग्रहण समारोह में सेवा कार्यकाल की शुरूआत में उन प्रतिभाओं को भी लायन्स क्लब साउथ द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया जिन्होंनें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया है।इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत एवं पर्यावरण मित्र
पटेल पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।साथ ही
वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर मदद बैंक सेवादार एवं पर्यावरण मित्र नि:शुल्क तुलसी पौध वितरण कर वह समाज में पौधरोपण का अलख जगा रहे है का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। इसके साथ ही अब वीर तात्याटोपे प्रांगण में पौधरोपण और उन्हें संरक्षण व संवर्धन करने का काम लायन्स क्लब साउथ ने लिया है और इस पार्क को भी लायन्स क्लब संवारकर इसे संरक्षित करने में अपना योगदान देगा। इसका आश्वासन लायन्स क्लब साउथ की नवीन टीम द्वारा दिया गया।
*कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद*
लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के शपथ ग्रहण के दौरान 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस को भी स्मरण किया गया। यहां तात्याटोपे प्रांगण में लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के पदाधिकारियेंा द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों की स्मृति को संजोया गया और उन्हें याद करते हुए उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर समस्त साथियों ने शहीद हुए सैनिकों की याद में भी तात्याटोपे प्रांगण में पौधरोपण कर एक पौधा रोपा।
*इस नवीन टीम ने ली शपथ*
इस नवीन टीम में लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष-सचिव के साथ प्रथम उपाध्यक्ष रवि पोदद्दार, द्वितीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, तृतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र राणा, सह सचिव प्रवीण जैन बंटी, टेमर सुनील बीसानी, टेलट्विस्टर प्रवीण गुप्ता, डायरेक्टर अजीत जैन, राजेन्द्र गुप्ता, निर्मल बंसल, पवन जैन म.कॉ., आलोक बिन्दल, एमजेएफ पवन जैन पीएस, निर्जय जैन, पी.डी.सिंघल, लायजन ऑफिसर विवेक अग्रवाल, चेयरमैन मेम्बरशिप कमेटी एमजेएफ महिपाल अरोरा, सदस्य रविन्द्र गोयल, जे.पी.जैन, क्लब सर्विस चेयरपर्सन एमजेएफ नरेन्द्र जैन भोला, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर मुकेश गोयल व क्लब मार्केटिंग कम्प्यूटर मयंक भार्गव शामिल रहे। इसके साथ ही लायनेस क्लब साउथ में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त चेयरमैन मेम्बरशि कमेटी सुरेखा माहेश्वरी, सदस्य स्नेहलता अग्रवाल, सुषमा गोयल, सह सचिव अनीता गुप्ता, टेमर ऋचा गुप्ता, टेलटिव्स्टर ऊषा मंगल, डायरेक्टर अल्का जैन, सुमति बंसल, मंजू अग्रवाल, रेणु गोयल, आरती शर्मा व कुसुम ओझाा शामिल है जबकि प्रथम उपाध्यक्ष बबीता जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष कोमल राणा एवं तृतीय उपाध्यक्ष वंदना शिवहरे द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शपथ ली गई।