जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सेवा कार्यों से वे कभी विमुख नहीं होंगे। आमजन की मदद के लिए वे निरंतर तत्पर रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र आज दतिया में यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है। यादव समाज प्रगतिशील है और समरसता के भाव से दतिया के विकास में भागीदार भी बना है। उन्होंने यादव समाज के सामुदायिक भवन के लिए दस लाख रूपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर यादव समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की।
Manthan News Just another WordPress site