Breaking News

कोरोना से जंग:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- आज से भोपाल में हर रोज 2500 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने की कोशिश

  • गृहमंत्री ने कहा- प्रत्येक व्यक्ति का टेस्ट कर भोपाल को कोरोना मुक्त करना है
  • सीएम ने कहा कि जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि इससे हर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा है ‘किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। इसलिए आज से भोपाल में रोजाना 2500 टेस्ट किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को मुक्त करें यही सरकार की मंशा है।’

कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की फोटो पोस्ट करके कहा था कि ये कैसी सोशल डिस्टेंसिंग हैं। न चेहरे पर मास्क है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है आप लोगों ने कभी मुझे इस थ्री लेयर गमछे के अलावा नहीं देखा होगा। मैं कांग्रेस के नेताओं से प्रार्थना करता हूं कि वे 11 हजार रुपए गरीबों को बांट दें। मैं पूरी तरह से गाइडलाइन का पालन करने की कोशिश करता हूं, करता था, करता रहूंगा।’

सीएम ने कहा- स्वास्थ्य रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे
चिरायु अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। चौहान ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये कहा है ‘प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी की जा सकती है परंतु कोरोना से बचाव एवं उपचार में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।’

लॉकडाउन किए बिना कोरोना पर नियंत्रण करना होगा
सीएम मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है ‘हमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिमान भी करना है। इसके लिए पूरी तरह जनता को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करना होगा तथा सर्वोत्तम उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। प्रदेश में कोरोना की भावी रणनीति ‘लॉकडाउन माइनस’ होना चाहिए। अर्थात ऐसी रणनीति बनाई जाए जिसमें बिना लॉकडाउन किए कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।’

बता दें कि भोपाल में हर रोज 200 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं और लॉकडाउन के छह दिन बीत गए हैं, लेकिन कोरोना के मरीजों में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले बढ़ गई है।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …