भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे।
इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में भी स्कूल-कॉलेज इसी अवधि तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षण संस्थाएं 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।
वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं।
राज्य शासन ने कोरोना वायरस एवं उससे जनित बिमारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने के आदेश दिये है।