Breaking News

कवियत्री अपूर्वा श्रीवास्तव द्वारा रक्षाबंधन पर लिखी कविता जरूर पढ़े।

रक्षाबंधन का त्योहार
देखो खुशियां हज़ार
भाई बहनों मुस्कुराओ
तुम्हारा प्यारा त्योहार।

दुआएं लिए है
बहनों का प्यार
हिफ़ाज़त करना है
भाइयों निभाना त्योहार।

मीठे वचनों से
मिठास रिश्तों में
कलाई पर प्यार
टीका माथे पे।

बहने आरती उतारती
वेदनाएं सभी झाड़ती
खुशियों के दिन
मिल मुस्कुराहट बाटती।

पास हो य
दूरी जितनी भी
धागे से रिश्ता
निभता फिर भी।

बहन भाई सनों
रिश्ता यूहीं रखों
मिल जुलकर तुम
साथ साथ रहों।

#ApurvaShrivastava🙏

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …