Breaking News

स्थासई वारंटी को जेल भेजा

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार शाजापुर द्वारा आरोपी धर्मेंद्र पिता गोवर्धन सिंह राजपुत निवासी बोलाई को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपी के विरूद्ध अश्लील हरकत के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है। दिनांक 14/11/2019 को आरोपी के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।

 

Check Also

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

🔊 Listen to this भोपाल- दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए …